संविधान दिवस पर न्यायालयों में हुआ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन

 मेरठ। जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रजत सिहं जैन द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा जिला बार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री की उपस्थिति में संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया साथ ही बाह्य न्यायालय सरधना व मवाना, मेरठ में भी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा 26 नवम्बर, 2022 को संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया किया। उक्त अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर देश की एकता व अखण्डता बनाये रखने तथा भारतीय संविधान का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया।
 कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपर जिला जज प्रमोद कुमार त्यागी, अम्बर रावत,रामकिशोर पाण्डेय, किरण बाला,रमेश, रमेश,विकास गोस्वामी,  हर्ष अग्रवाल,ओमवीर सिहं, राम करन यादव, संदीप चौहान, यासमीन अकबर, पुष्पा सिहं, भावना गुप्ता, नुसरत खांन, अंकित मित्तल, व लघुवाद न्यायाधीश धीरेन्द्र सिहं, सिविल जज सीडि, हरिराम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  आकाश मिश्रा, अमन कुमार श्रीवास्तव, सुश्री अर्चना सिहं, रामेश्वर दयाल आदि द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts