जनपद मेरठ मे मनाया गया जल महोत्सव

मेरठ। जनहित फाउंडेशन मेरठ, इंडिया वाटर पार्टनरशिप, नेशनल वाटर मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ˝कैच द रेन अभियान˝ के अंतर्गत मेरठ के 40 स्कूल में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था और इसी कड़ी में बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में दो रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए गए है। स्कूलों में जागरूकता के उपरांत सभी 40 स्कूल के बच्चो को एक साथ जोड़ कर  मेरठ जिले में एक जल महोत्सव (वाटर फेस्टिवल) के रूप में 12 नवंबर 2022 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस  ऑडिटोरियम, सी0सी0एस0 विश्वविद्यालय, मेरठ में जल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव के अर्न्तगत दो प्रतियागिताओ का आयोजन किया गया जिसमे थियेटर प्रतियोगिता और प्रदर्शनी प्रतियोगिता रही, इन प्रतियोगिताओ मे जनपद मेरठ के 27 स्कूलो ने थियेटर प्रतियोगित मे भाग लिया और 24 स्केलो के छात्रो द्वारा प्रदर्शनी लगाई गयी दोनो प्रतियोगिताओ का विषय जल संरक्षण व वर्षा जल संचयन रहा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल व पूर्व प्रति कुलपति श्रीमति वाई0 विमला जी द्वारा किया गया। श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने जल को लेकर जनपद मेरठ मे बढ रही समस्या की चिंता को जताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रो0 विमला जी ने भी हर घर मे रोजना पानी के दूरपयोग पर चिंता जताई और आशा की कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो मे एक जागरूकता संदेश पहुंचेगा। 

थियेटर प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल मे डॉ0 अशोक चौबे जी, चौधरी चरण सिहं विश्वविद्यालय, मेरठ से, प्रो0 अर्चना जी, सरदार वल्लभ भाई पटेल युनिवर्सिटी, मोदीपूरम व डॉ0 शिल्पी बंसल, दीवान इंस्टीटयूट, मेरठ उपस्थित रहे। 

प्रर्दशनी प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल मे डॉ0 ममता सिहं, ईस्माईल गर्ल्स डिग्री कॉलेज मेरठ, डॉ0 राहुल बंसल, सुभारती युनिवर्सिटी, मेरठ व डॉ0 मीनू गुप्ता, आर0जी0पी0जी0 कॉलेज मेरठ से उपस्थित रहे। 

थियेटर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान वर्द्यमान एकेडमी, द्वितीय स्थान पर, सेन्ट जेवियर पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान पर के0एल0 इंटरनेशनल स्कूल व मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल रहे सभी विजेताओ को श्रीमति अनिता राणा, डॉ0 वीर सिहं व डॉ0 वीना खण्डूरी जी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 

प्रर्दशनी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान गार्गी स्कूल, द्वितीय स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल और दयावती मोदी एकेडमी व तृतीय स्थान पर दीवान पब्लिक स्कूल और पुलिस मॉर्डन स्केल रहे। सभी विजेताओ को श्रीमति अनिता राणा, डॉ0 वीर सिहं व डॉ0 वीना खण्डूरी जी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर सभी प्रतिभागी विद्यालयो के प्रधानाचार्यो को भी वॉटर लीडर बनाकर सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य थे दीवान पब्लिक स्कूल के आशिम दूबे, द आर्यनस की प्रिति मल्होत्रा, बीडीएस के डॉ0 गोपाल दीक्षित, गार्गी गर्ल्स स्कूल की अनुपमा सक्सेना, दयावती मोदी एकेडमी की डॉ0 ऋतु दीवान, दशमेश की जगविन्दर कौर एंव जी0जी0आई0सी0 हापुड रोड की श्रीमति सुधा।

कार्यक्रम का सकुशल संचालन श्री निपुण कौशिक व श्री अजय कुमार द्वारा किया गया जनहित की टीम से मनमोहन सिहं, विक्रम सिहं, शिवम, राहुल, शिल्पी, रेविका, शबनम, अंजलि व आईडब्लूपी के श्री मंगला राय जी का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts