शान्तिनिकेतन विद्यापीठ स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 

Meerut- शान्तिनिकेतन विद्यापीठ स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा एक से लेकर दसवी कक्षा तक के विद्यार्थियो ने भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान,वनस्पति विज्ञान से सम्बंधित मॉडल तैयार कर खूब वाह वाही लूटी । विद्यार्थियो द्वारा तैयार किए मॉडल को देखने के लिए पहुंचे बच्चों के अभिभावक व गणमान्य लोगों ने एक से एक सुंदर मॉडल की सराहना की। स्कूली बच्चों द्वारा तैयार मॉडल में मैलीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, हाइड्रोलिक स्मार्ट सिटी डिस्टीलेसन आफ सी. वटर जा, घर की सुरक्षा के लिए लेजर लाइट बीम अलार्म, रात के समय जलने वाली स्ट्रीट  लाइट ,बिजली बचाने वाला यंत्र, ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए डोमेस्टिक बेस्ड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम होवरकास्ट मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।इतना ही नही विद्यार्थियो द्वारा तैयार की गई ए.टी.एम मशीन,कुलिग यंत्र देखकर सभी ने बच्चो की प्रशंसा की रेडियो नगिन एफ एम की शिक्षा लेने वाली छात्राओ नन्दनी,रिया, नव्या आदि  ने आर जे बनकर अभिभावको का साक्षात्कार लिया।इस अवसर पर स्कूल के चेयरपर्सन डा.विशाल जैन,सीईओ श्रीमती विनिता जैन व डायरेक्टर नाजिश जमाली ने विद्यार्थियो द्वारा तैयार किए गए मॉडलो की सराहना करते हुए कहा की स्कूल की तरफ से विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ  साथ  अन्य  गतिविधियो से भी जोडा जाए ताकि विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र मे आगे बढ़ सके विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु राजवंशी ने विद्यार्थियो को शाबाशी देते हुए उत्साहित किया और उन्हे सम्मानित किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने समस्त अध्यापिकाओ का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts