भू.माफिया हो या हो कोई अन्य माफिया करें सख्त कार्यवाही.आयुक्त

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संबंधी मंडलीय समीक्षा बैठक
  मेरठ । शुक्रवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, आईजी प्रवीण कुमार द्वारा समस्त मंडलीय जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संबंधी मंडलीय समीक्षा बैठक की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू.माफिया हो, ड्रग माफिया हो, खनन माफिया हो, शराब माफिया हो समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही करें तथा जिला बदर, कारतूस सत्यापन, आर्म्स केन्सीलेशन, तहसीलवार प्रमुख भूमि विवाद का चयन कर प्राथमिकता पर लेकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहे।
पूर्व में की गयी बैठक की अनुपालन आख्या जनपदवार प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट अन्य किसी आपराधिक केस में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही लगातार की जाती रहें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं अपराधों के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों का विशेष महत्व है जिससे एक तरफ आम जनता को लाभ होने के साथ.साथ पुलिस जांच में सहायता मिलती है। इसलिए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी सीसीटीवी कैमरे की मैपिंग करते हुये पर्याप्त संख्या में लगाये जाने की कार्यवाही को आगे बढाये साथ ही नगर क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैण्ड़ कार्यवाही करने के साथ.साथ पर्याप्त संख्या में नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्र में वैध टैक्सी स्टैण्ड़ संचालित किये जाने की कार्यवाही करें। विकास प्राधिकरण के अंतर्गत अवैध निर्माण पर होने वाली एफआईआर पर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts