12 नवम्बर को आईआईएमटी गंगानगर में होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन

मेरठ । आगामी 12नवम्बर को आईआईएमटी विवि में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में 75 निजी कंपनियां भागीदारी करेंगी। मेले में बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है।
सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मण्डल,शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ, आईटीआई साकेत कौशल विकास एवं आईआईएमटी, विवि गंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन  आगामी12 नवम्बर को आईआईएमटी परिसर मेरठ में समय 10 बजे किया जा रहा है। रोजगार मेले में 75.100 प्रतिष्ठित निजी कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। मेले में लगभग 15000 बेरोजगार अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया हेतु उपस्थित होंगे।रोजगार मेले में कक्षा.05 से लेकर हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक,आईटीआई, बीटेक, डिप्लोमाधारी आदि योग्यताओं की कुल 12,157 रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल पर प्राप्त हो चुकी हैं। जिसमें से 3,667 तकनीकी रिक्तियां हैं एवं 8,490 गैर तकनीकी रिक्तिया ंहै। उपरोक्त रिक्तियों के सापेक्ष कम्पनियां 8000 न्यूनतम वेतन से लेकर रूपये 50 हजार रुपये प्रति माह  तक का वेतन ऑफर कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts