पशु हाट, पशु बाजार, पशु मेलों पर लगा प्रतिबंध समाप्त

 प्रदान की गयी पूर्व की भांति आयोजन की अनुमति.

मेरठ। लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के चलते पशु हाटा, पशु बाजार, पशु मेलों पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया गया है। इनको पशु पालन विभाग ने अनुमति प्रदान कर दी है।

 मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश कुमार गर्ग ने बताया कि जनपद  में लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के कारण पशुधन अनुभाग.2 के शासनादेश द्वारा पशु हाट, पशु बाजार, पशु मेलों के आयोजन पर रोक लगा दी गयी थी। वर्तमान में लम्पी स्किन डिजीज की बीमारी पूर्ण नियंत्रण में है। शासनादेश एवं निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र पशुपालन उ.प्र. लखनऊ के पत्र द्वारा पशु हाट, पशु बाजार, पशु मेलों पर लागू प्रतिबंध को समाप्त कर दिया गया है, एवं पूर्व की भांति आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts