मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह पहुंचे अयोध्या

 बोले-वसुधैव कुटुंबकम ही हिंदू धर्म की विशेषता

अयोध्या।
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंचे। हनुमानगढ़ी में हनुमान जी की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना एवं आरती की। उन्होंने रामलला की आरती भी की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ भी की और बोले- भगवान राम ने मुझे बुलाया है, इसलिए मैं आया।
उन्होंने कहा कि विश्व भर को हिंदू धर्म से बड़ा संदेश मिलता है। वसुधैव कुटुंबकम ही हिंदू धर्म की विशेषता है। वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है। जो महा उपनिषद सहित कई ग्रन्थों में लिपिबद्ध है। इसका अर्थ है धरती ही परिवार है। मेरा मानना है कि सारी सृष्टि एक ही परिवार की है। उन्होंने कहा कि यह तो हमारा सौभाग्य है कि हमको प्रभु राम ने यहां पर बुलाया है। यह सौभाग्य कम ही लोगों को मिलता है।
इसके बाद राष्ट्रपति सिद्ध पीठ कनक भवन पहुंचे और कनक बिहारी सरकार की पूजा अर्चना और आरती की। रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने मारीशस राष्ट्रपति का अभिनंदन किया और उन्हें राम लाला का प्रसाद भी भेंट किया। उन्होंने इसके बाद रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts