बैक आने पर आईआईएमटी के छात्र बिफरे

आरोप- विवि छात्रों के साथ कर रहा खिलवाड़
मेरठ । गंगा नगर स्थित आईआईएमटी विवि में गुरुवार को उस समय हंगामा कर दिया जब  बी फार्मा व डी फार्मा के 300 छात्रों की बैक आ गया। छात्र विवि के बाहर धरने पर बैठ गये। छात्रों ने विवि पर आरोप लगाया विवि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
 धरने पर बैठ छात्रों  का कहना था  कि 2 दिन पहले उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को बैक क्लियर करने के लिए अपनी एप्लीकेशन दी है। लेकिन उनकी एप्लीकेशन पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। विवि प्रशासन एप्लीकेशन रखकर शांत बैठ गया है। इधर छात्रों के भविष्य का सवाल है। छात्रों के प्रदर्शन को देख विवि के सिक्योरिटी गार्ड ने मेन गेट बंद कर दिया। धरना देने वाले आधे छात्र कैम्पस में अंदर रह गए और आधे बाहर रह गए। हंगामा बढ़ता देख गंगानगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लेकिन स्टूडेंट्स शांत नहीं हुए।  छात्रों ने कहा  जब तक यूनिवर्सिटी उनकी बैक क्लियर नहीं करेगी मांगें नहीं मानेगी तब तक छात्र विरोध करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts