बीच सड़क पर छात्रों के गुटों में जुतमपैजार

मेरठ । गंगानगर में छात्रों के दो गुट वर्चस्व के कारण आपस में भिड़ गए। स्टूडेंट के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मेरठ थाना गंगानगर क्षेत्र के कॉलेज के दो छात्रगुट आपस में बीच सड़क पर भिड़ गए। छात्रों में लगभग 20 मिनट तक मारपीट होती रही। छात्रों की मारपीट को देखते हुए आसपास भीड़ जमा हो गई। लोग खड़े तमाशा देखते रहे लेकिन कोई बीचबचाव के लिए नहीं आया। इस बीच कुछ अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।बताया जा रहा है कि किसी और को पीटने के चक्कर में छात्रों में आपसी टकराव हुआ। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में मेरठ निवासी विशाल और बड़ौत निवासी राजन बालियान दोनों बीसीए स्टूडेंट हैं। दोनों छात्र कॉलेज से निकले तो सड़क पर कुछ युवक आए और दोनों को पीटने लगे। दोनों को काफीचोटें लगी हैं।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही घायल छात्रों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो छात्रों को मेडिकल के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts