मेरठ फुंटबॉल लीग मे बढा रोमांच
जीत के बहा रहे पसीनामेरठ। मवाना रोड स्थित जेपी इंस्टीटयूट के फुटबॉल मैदान पर चल रही मेरठ फुटबॉल लीग रोमांच बढता जा रहा है। रविवार को लीग के 5 मैच खेले गए जिसमें टीमों के बीच रोमांच देखने केा मिला।
पहला मैच एस ए एस फुटबॉल क्लब बनाम मेरठ यूथ फुटबॉल एकेडमी के बीच खेले गए जिसमें दोनों ही टीमों ने अपने मैच बहुत ही अच्छी तरीके से खेले और दोनों ही टीमें अंत तक कोई गोल नहीं कर पाई यह मैच 0-0 पर बराबर, दूसरा मैच चंदा फुटबॉल क्लब मेरठ बनाम आर्यन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें आर्यन फुटबॉल क्लब ने यह मैच 2-0 से जीता है तीसरा मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा जो कि सज्जन फुटबॉल क्लब बनाम मोदीपुरम फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें मैच के फर्स्ट हाफ में रंजन स्पोटिंग ने 1-0 से बढ़त बना रखी थी लेकिन बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए मोदीपुरम एफसी ने यह मैच 2-1 से जीत लिया । चौथा मैच मेरठ स्पोर्टिंग क्लब बनाम गरुण फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें मेरठ स्पोटिंग ने एक एक तरफा खेल का खेल का प्रदर्शन करते हुए यह मैच 3-0 से जीत लिया । पांचवा मैच जीनीयस क्लब मेरठ बनाम थे स्टार क्लब के बीच खेला गया जिसमें फर्स्ट आप में यह मैच 0-0 के बराबर है लेकिन मैच के दूसरे हाफ में जीनस क्लब ने यह मैच 4.0 से जीत लिया। मुख्य अतिथि गौतम पाल ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढाया।
No comments:
Post a Comment