सीबीआई का फर्जी संयुक्त निदेशक गिरफ्तार

- धौंस देकर लोगों से करता था वसूली
नई दिल्ली (एजेंसी)।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राष्ट्रीय राजधानी में तमिलनाडु भवन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर खुद को सीबीआई का संयुक्त निदेशक बताकर लोगों से वसूली करता था।
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति खुद को जांच एजेंसी का संयुक्त निदेशक बताता था और लोगों से महंगे वस्तुओं की मांग करता था। सीबीआई अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान के रेड्डी श्रीनिवास राव के रूप में की गई है, जो विशाखापट्टनम का रहने वाला है। आरोपित कथित तौर पर निजी व्यक्तियों से मुलाकात करता था और उसे विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा दर्ज मामलों सहित अन्य मामलों में उसके हित में कार्रवाई करने और लोक सेवकों के साथ पैरवी करने का आश्वासन देता था। गिरफ्तार व्यक्ति इसके बदले लोगों से महंगे उपहार की मांग करता था।
बता दें कि के श्रीनिवास राव पर आरोप है कि वह 22 नवंबर को नई दिल्ली आया था। इसके साथ ही उसने खुद को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताते हुए, विभिन्न मौकों पर राष्ट्रीय राजधानी आने के बाद कथित तौर पर छह लोगों से मुलाकात की और कथित तौर पर उन्हें सरकारी अधिकारियों के समक्ष लंबित विभिन्न मामलों में अनुकूल परिणाम देने की पेशकश की और इसके नाम पर वसूली करने की कोशिश की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts