2.2 किलोग्राम स्मैक के साथ एसटीएफ ने तीन सदस्यों को देवबंद से दबोचा

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 2 करोड रूपये
 मेरठ। मेरठ एसटीएफ को उस समय बडी सफलता मिली जब उसने देवबंद से अंतरराष्ट्रीय तीन तस्करों को 2 करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पक डे गये तीनों तस्कर सहारनपुर है। एसटीएफ  गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
 एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश सिंह ने बताया सहारनपुर व देवबंद में स्मैक की तस्करी की जा रही है। जिस पर टीमों को गठन कर इस धंधे जुडे लोगों को पकडने के लिए योजना बनायी गयी। इसी दौरान सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ  की तस्करी करने वाले कुछ लोग बरेली जनपद से स्मैक लेकर देवबन्द क्षेत्र के सांपला रोड तिराहा के पास कैन्टर गाड़ी से आने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ  टीम द्वारा थाना देवबंद के उ.नि.नरेन्द्र सोलंकी को साथ लेकर दबिश देकर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गये अभियुक्तों में
जोनी उर्फ जावेद पुत्र महावीर निवासी पटना नया बास, सहारनपुर,2. तौहीद पुत्र असलम निवासी ग्राम गठेडा, सहारनपुर, सुरेन्द्र पुत्र सुरजीत, निवासी कुतुबपुर लखडौला, जनपद सहारनपुर। तलाशी के दौरान के तीनों के पास से २.२२ किलोग्राम स्मैक, कैंटर , तीन मोबाईल  व 3150 रुपये बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि वे बरेली निवासी अशफाक से स्मैक लाकर सहारनपुर जिले में इसकी सप्लाई करते है। चालक सुरेन्द्र ने बताया एक चक्कर का 45 हजार रुपये मिलता है। इसके पूर्व भी 2-3 बार बरेली से स्मैक ला चुका हूॅ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts