पीएम मोदी आज जी-20 समिट में होंगे शामिल
 कई नेताओं के साथ करेंगे वार्ता
नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंडोनेशिया के बाली का दौरा करेंगे। इस दौरान वह बाली में आयोजित होने वाली 17वीं जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि बाली शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी जी-20 में शामिल अन्य नेताओं के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित समकालीन प्रासंगिकता के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श भी करेंगे।
विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी बाली शिखर सम्मेलन में तीन कार्य सत्र में शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी जी-20 के नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के जी-20 अध्यक्षता के दौरान भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील एक तिकड़ी होंगे। जी-20 में यह पहली बार है कि इस तिकड़ी में विकासशील देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल होंगी।
भारतीय समुदाय के सदस्यों को करेंगे संबोधित
विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री इंडोनेशिया की अपनी यात्रा के दौरान 15 नवंबर को भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत भी करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts