वेंक्टेश्वरा द्वारा पश्चिमी यूपी के दो सौ से अधिक चिकित्सक हैल्थ आईकन.2022 के सम्मान से विभूषित

आपको सम्मानित करते हुए वेंक्टेश्वरा परिवार स्वयं को बेहद गौरान्वित महसूस कर रहा है. डॉ0 सुधीर गिरि

मेरठ।  वेंक्टेश्वरा के वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस विम्स एवं श्री वेंक्टेश्वरा विवि एसवीयू के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को  दिन रात शानदार स्वास्थय एवं प्रभावी चिकित्सीय सेवाओं के लिए काम करने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो सौ से अधिक चिकित्सकों को विम्स हैल्थ आईकन.2022 के सम्मान से नवाजा गया। 

           देश की चिकित्सा सेवाओं की रीढ इन अतिसम्मानित चिकित्सकों को सम्मानित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि आप सभी को सम्मानित करते हुए वेंक्टेश्वरा परिवार समूह स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। चिकित्सकों के सम्मान के इस समारोह में मुम्बई की मशहूर सिंगर रबैका नरूला के टॉप बैन्ड रबैका रन  ने विभिन्न बालीवुड एंव सूफी गानों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी चिकित्सकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 


मुरादबाद के होटल एमबी क्लार्क में आयोजित विम्स हैल्थ आईकन.2022 का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, डीन मेडिकल डॉ संजीव भट् एमएस डॉ एनके कालिया आदिन ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

 सम्मानित होने वाले विख्यात चिकित्सको में आईएमए मुरादाबाद के अध्यश डॉ. जेके शर्मा, सेकेट्री डॉ सीमा मिधा,मेरठ के मशहूर सर्जन डॉ. अभय भटनागर, डॉ. गरिमा भटनागर, आईएमए अध्यश अमरोहा डॉ. शकील अन्सारी, सचिव डॉ.देवेन्द्र सिरोही, फोरेन्सिक के डॉ. रवि गंगल, मेडीसिन के डॉ. विजय अग्रवाल, मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना अग्रवाल,ड्रग कमिशनर दीपक कुमार शर्मा, डॉ. रूचि मान, डॉ.दीपक गर्ग,डॉ.पल्लवी अहलूवलिया समेत दो सौ से अधिक चिकित्सक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts