धूमधाम से मनाया राष्टïपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस 

 देश व युवओं को नशा मुक्त रखने की प्रतिज्ञा दिलाई गयी 

 मेरठ। रूडकी रोड स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल 6वीं वाहिनी पीएसी  में रविवार को राष्टïपति महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ६वी वाहिनी पीएसी के सेनानायक डा. धर्मवीर सिंह ने राष्टï्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर दीप जला कर एवं माला अर्पण कर किया। इस अवसर पर सत्य, अहिंसा, त्याग देशभक्ति की भावना से पूर्ण कविता, लधुनाटिका, भाषण, नृत्य आदि का मंचन किया गया। इस क्रम में दशहरा उत्सव भी मनाया गया। जिसमें परंपरानुसार रामायण के अंशंो का मंचन किया गया।



 पुरूशोत्तम श्री राम, महात्मा गांधी का चरित्र निभाने वाले बच्चों ने खूब तालियॉ बटोरी। सत्य एवं अहिंसा की सीख देने वाले उक्त दिवस पर विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना शर्मा ने युवाओं को सत्य-अंहिसा का मार्ग अपनाने की सीख दी। इसके लिए उन्होंने देश और युवाओं को नशा मुक्त रखने की प्रतिज्ञा भी दिलवाई। मुख्य अतिथि ने गांधी की महानता को उजागर करते हुए, सभी को शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर डा. धर्मवीर सिंह, सेनानायक,6वीं वाहिनी पीएसी,अनिल कुमार, उप-सेनानायक, 6वीं वाहिनी पीएसी , उपेन्द्र कुमार यादव, सहायक सेनानायक, 6वीं वाहिनी पीएसी,सुभाष कुमार, शिविरपाल 6वीं वाहिनी पीएसी तथा अन्य अधिकारीगण विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कु. मृदुला गर्ग, विभा शर्मा, संध्या शर्मा, सिम्मी कांबोज, वंदना त्यागी,रजनी बाला, अरविंद कुमार, दीप्ति रस्तोगी,अनु शर्मा, मंजुला गर्ग,क्षमा कर्णवाल, ज्योति, राजो गोरंग, सीमा सोम, कु. प्राची गर्ग, कु. वंदना, शालिनी त्यागी, आंकाक्षा गर्ग का प्रमुख योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts