मॉनिग वॉक कर रहे तीन किसानों पर बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोली 

 गोली लगने से किसानों की हालत गंभीर 

मेरठ। पुलिस को चुनौती देते हुए रविवार की सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले थाना सिभांवली के देवली गांव में तीन किसानों को बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें तीनों किसान गोली लगने से घायल हो गये। तीनों किसानों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीम लगी है। वहीं पुलिस के आधा अधिकारी मामले की गहराई से छानबीन करने में जुटे है। 

देवली गांव के निवासी वीरेंद्र भाटी उसका चचेरा भाई सुजीत भाटी और गांव का ही रहने वाला सप्पू नामक एक युवक रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तीनों, जैसे ही वह नानपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों के अनुसार वीरेंद्र भाटी को एकए सुजीत भाटी को तीन और सप्पू को एक गोली लगी है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को दी गयी। सुबह -सुबह बदमाशों की फायरिंग की जानकारी मिलते ही वहां हडकंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों, ग्रामीणों एवं  पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पड़े खाली कारतूस इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बदमाशों ने बिना भय के जमकर फ ायरिंग करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया और उसे अमल में भी उतार दिया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts