आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मनायी गयी सरदार पटेल व इंदिरा गांधी की जयंती

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कला एवम मानविकी संकाय के तत्वाधान मे ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ विषय पर स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी(मैराथन) पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे प्रथम दिन के कार्यक्रम मंे राष्ट्रीय प्रतिज्ञा एवम रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया। कला संकाय के विद्यार्थियों एवम प्राध्यापको ने कार्यकम मे पूर्ण उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभायी व लौह पुरुष सरदार पटेल जी के विचारो को याद करते हुए प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन किया। संकायाध्यक्ष डॉ सुभाष गौतम, विभागाध्यक्ष डॉ अतीक-उर रहमान, डॉ ऋचा अत्री, डॉ वीना, डॉ पूनम शर्मा, डॉ कौसर, डॉ राजीव नागर, अंकित शर्मा , शिवमोहन, सोनाक्षी, शोर्मिता बोस, डॉ रेनू जैन, डॉ रचना शर्मा आदि का सहयोग रहा।
वहीं विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया फ़िल्म एंड टेलीविज़न स्टडीज में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को लौह पुरुष सरदार पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जीवन से संबंधित वृत्तचित्र दिखाए गए। प्रोफेसर डॉ.  नरेंद्र मिश्र ने पटेल और इंदिरा के जीवन के अनछुए पहलुओं से विद्यार्थियों को रूबरू कराया। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने दोनों महानतम हस्तियों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख दी। कार्यक्रम संयोजक अमित राय समेत शिक्षकों डॉ. पृथ्वी सेंगर, डॉ. विवेक सिंह, सचिन गोस्वामी, विभोर गौड़, निशांत सागर, मोहन मिश्र, अबिनाश चिब और अभिषेक शर्मा की महती भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts