बुजुर्गो को खुश रहने के टिप्स दिए- डॉ क्षमा चौहान
मेरठ -नवरात्रि के पांचवे दिन माता रानी के व्रत भजनों के साथ बेटियाँ फाउंडेशन मेरठ गंगा नगर स्थित सांई सेवा संस्थान वृद्धाश्रम पहुंचे. विनीता अर्चना ने वहाँ रह रही सभी माताओं के तिलक लगाकर मुँह मीठा किया गले लगाया उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद पाया ।
जिनके अपनों ने उन्हें छोड़ दिया उनके परिवार ने माताओं को उस राह पर ला दिया कि उन्हें आश्रम की छाँव मे जाना पड़ा। आश्रम संचालक बताती है कि यहाँ रह रहे कुछ लोगों के परिवार हैं लेकिन फिर भी माँ को आश्रम से घर नहीं ले जाते, कभी कभी मिलने आ जाते हैं बेटियाँ फाउंडेशन अध्यक्ष अंजु पाण्डेय के अनुसार नवरात्रि में देश भर में कई दिन तक देवी माता का जगराता होता है माँ को बुलाया जाता है ताकि देवी माँ के आने से घर में समृद्धि रहे पर अपनी माँ जिसने जन्म दिया चलना सिखाया उस माँ के लिए घर में जगह नहीं।91 साल की प्रेमवती जी ने भावी पीढ़ी को संदेश दिया कि बच्चे माता-पिता का आशीर्वाद लेंगे तो सदैव खुश रहेंगे। संस्था ने खुश रहने के लिए टिप्स दिए साथ ही सभी को कपड़ों के साथ-साथ जरूरत का समान दिया.


No comments:
Post a Comment