-महात्मा गाँधी कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा-डॉ. सुधीर गिरि
आजादी के अमृत महोत्सव में गाँधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता को नमन करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह के मेरठ एवं गजरौला परिसर में आयोजित हुए आधा दर्जन कार्यक्रम
-’’जीवन को हाँ-ड्रग्स को ना’’ विषय पर अन्तरविभागीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर समूह के गजरौला एवं मेरठ परिसर में आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए इस महान राष्ट्रनायक को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर उपस्थित युवाओ को ’’नशामुक्त भारत’’ की शपथ दिलाते हुए ’’स्वदेशी’’ को अपनाने के साथ-2 ’’क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया’’ मिशन में अपना प्रभावी योगदान देने की अपील की गयी।
’’आजादी के अमृत महोत्सव में गाँधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव पीयूष पाण्डे, निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह आदि ने गाँधी जी की प्रतिमा के सन्मुख पुष्प अर्पित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि गाँधी कोई व्यक्ति या व्यक्तित्व मात्र नहीं है, गाँधी एक सशक्त राष्ट्रवादी विचारधारा है। राष्ट्रवाद एवं गाँधीवाद एक दूसरे के समपूरक है। गाँधी जी के आदर्शो पर चलकर ही भारत एक शान्ति, सदभाव एवं विश्व बन्धुत्व वाला सशक्त राष्ट्र बनकर एक निर्विवाद वैश्विक लीडर के रूप में उभरा है।
समारोह को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर ’’जीवन को हाँ-ड्रग्स को ना’’ विषय पर अन्तरविभागीय वाद-विवाद प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, संघन स्वच्छता अभियान, नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली, स्वदेशी एवं खादी के शत्-प्रतिशत उपयोग एवं ’’नशा मुक्त भारत’’ की शपथ उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं स्टॉफ मैम्बर्स को दिलायी गयी।
इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, अलका सिंह, डॉ0 बी0सी0 दुबे, डॉ0 संजय तिवारी, विकास कौशिक, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, डॉ0 विपिन चौहान, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 ऐना ब्राउन, मारूफ चौधरी, अभिनव राणा राहुल हाडॉ, सचिन गौतम, अभिषेक महेशवरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment