डेडीकेटेड फ्रंट कॉरीडोर परियोजना के संबंध में आयुक्त ने की बैठक
मेरठ। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डेडीकेटेड फ्रंट कॉरीडोर परियोजना के क्रियांवयन में आ रही समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी जनपदों के अपर जिलाधिकारियों से डेडीकेटेड फ्रंट कॉरीडोर परियोजना के क्रियांवयन में आ रही समस्याओं जैसे मुआवजे का विवाद, किसानों के आपसी विवाद, सरकारी भूमि का आदान-प्रदान, दाखिल खारिज से संबंधित समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।आयुक्त ने जनपद मेरठ के कुछ ग्रामों में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस संबंध में आयुक्त द्वारा एसडीएम सरधना को अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया। जनपद में भूमि के अधिग्रहण व उस पर कब्जे को लेकर आ रही समस्या के बारे में अपर जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त की गयी। इस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त भूमि पर आज ही कब्जा ले लिया गया है। आयुक्त द्वारा समस्त जनपदों के अपर जिलाधिकारियों से उनके जनपद में डेडीकेटेड फ्रंट कॉरीडोर परियोजना के क्रियांवयन में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुये उसके समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद सहित समस्त जनपदों के अपर जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


No comments:
Post a Comment