..नाला निर्माण में लग रही घटिया सामग्री !

जांच के बाद भी नहीं रूका निर्माण कार्य
 क्षेत्रीय लोगों में रोष, मुख्यमंत्री से जांच की उठाई मांग


मऊ। चिरैयाकोट नगर के महतवाना मुहल्ला वार्ड नं.11 में हो रहे नाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के प्रयोग किए जाने को लेकर क्षेत्रीय लोगों में तीखा रोष है। गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।
गांव के लोगों का आरोप है कि संबंधधित ठेकेदार निर्माण में घटिया सामग्री लगा रहा है। हालांकि पहले भी ठेकेदार पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। उसकी तहसीलदार स्ततर से जांच भी की गई, जिसमें घटया सामग्री का प्रयोग होना पाया गया था। उनकी रिपोर्ट के बाद भी निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।
यही नहीं इसी ठेकेेदार की ओर से नगर के तकिया रोड ज़मीन दुर्गा वार्ड नं. 13 के नाला मरम्मत कार्य भी कराया जा रहा है। उसमें भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। तहसीलदार राहुल गुप्ता जांच के दौरान ही उन्होंने यहां तक कहा की नाला निर्माण घटिया मैटेरियल से हो रहा है उन्होंने ने मौके पर से दो ईंट फोड़कर देखा और दो ईंट को साथ लेकर चले गये।
उसके बावजूद उस भ्रष्ट ठिकेदार को दूसरे नाला निर्माण कार्य को करने के लिए दिया गया है। अब लोगों इस मामले को मुख्यमंत्री के पास ले जाने का फैसला किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts