नहीं थम रहा मौलाना आजाद इन्टर कालेज अन्जान शहीद का विवाद

\हिंदू जागरण मंच ने डीआईओएस कार्यालय पर फूंका पुतला
आजमगढ़ (विजय उपाध्याय)। मौलाना आजाद इन्टर कालेज अन्जान शहीद के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की कार्यवाई की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंंच ने भी मोर्चा खोल दिया है। मंच के लोगों ने प्रधानाचार्य को हटाने और पूरे मामले की जांच को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर हंगामा करते हुए पुतला भी फूंका।
पुतला फूंकने वाले और हांगमा करने वालों का नेतृत्व हिन्दू जागरण मंच आर्यमगढ़ के जिला उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने किया। कार्यकर्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ उमेश कुमार त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए पुतला भी फूंका। गौरतलब है कि आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित मौलाना आजाद इन्टर कालेज अन्जान शहीद के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहेदीन के शैक्षिक अभिलेखों की कई बार जांच की गई और वह अभिलेख फर्जी होने की पुष्टि किये जाने के बाद भी वह आज तक प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं। कागजात फर्जी पाए जाने के बाद भी डीआईओएस की ओर से कोई कार्रवाई न किया जाना पूरे मामले में शिक्षा विभाग की मिलीभगत होने का भी आरोप लग रहा है।  
इस बीच 13 अप्रैल 2021को संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य को कार्यमुक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उसके बाद वह उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही एवं जांच करने के लिए आदेशित भी किया गया था।
 उसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने 07 सितम्बर 22 को उस विद्यालय के प्रबन्धक को पत्र लिखकर तीन दिन के अन्दर अन्य को प्रभार देने के साथ ही जांच पूरी कराने के लिए भी आदेशित किया गया था। परन्तु आजतक इस मामले में शिक्षा विभाग के उन भ्रष्ट अधिकारियों तथा कार्यालय के लिपिकों से मिलीभगत करके वह आज भी उस विद्यालय में धन उगाही में लिप्त है।
कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts