युवक को उठाने के लिऐ समर गार्डन पहुंची पुलिस का किया लोगों ने घेराव
मेरठ। थाना लिसाडी गेट के समर गार्डन कालोनी से एक युवक को उठाने पर लोगों ने मोदीनगर पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। लिसाड़ी गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद गाजियाबाद जिले की मोदीनगर पुलिस युवक को साथ लेकर चली गई। सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने युवक के चाचा को गिरफ्तार किया है।गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाने की पुलिस ने एक चोर की निशानदेही पर लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की समर गार्डन कालोनी में दबिश देकर असलम नामक युवक को पकड़ लिया था। चोर ने बताया था कि चोरी का माल असलम खरीदता है। टीम का नेतृत्व कर रहे दारोगा वर्दी में थे। जबकि अन्य पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं थे। हालांकि दबिश से पहले दारोगा ने असलम के परिजनों को बता दिया था कि वे पुलिस वाले हैं। बावजूद इसके असलम के परिजनों और आसपास के लोगों ने पुलिस टीम को घेर कर हंगामा किया। सरकारी कार्य में बाधा असलम का चाचा गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment