शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है निजी अस्पताल -जेडी हेल्थ

परिवार कल्याण व किशोर किशोरी पर बैठक का आयोजन
 

मेरठ।  ए. डी हेल्थ की अध्यक्षता में एक दिवसीय मण्डल स्तरीय बैठक का आयोजन पीएसआई इंडिया के सहयोग से मेडिकल कालेज के मंडलीय कार्यालय में किया गया। बैठक मे मंडल के सभी जनपदों के शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं किशोर किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की उपलब्धियों पर चर्चा की गई ।
 बैठक में जेडी हेल्थ डा अशोक तालियान व कार्यक्रम प्रबंधक सिफ्सा अरविंद गोस्वामी ने  बताया कि  शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुधार मे निजी अस्पतालों की भागीदारी भी एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकती हैं । जिसके लिए सभी जनपदों से आये अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों. शहरी परिवार कल्याण एवं नोडल एनएचएम को निर्देशित किया गया कि वह जनपद के निजी चिकित्सालयों की परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई सुविधाओं की रिपोर्टिंग कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर भी इंडेंटिंग की स्थिति पर भी चर्चा की गई।
बैठक मे जेडी हेल्थ, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक सिफ्सा अरविंद गोस्वामी, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम प्रदीप कुमार, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक एफपीएलएमआईएस अखिलेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम मेरठ डा जावेद हुसैन, गौतम बुद्ध नगर डा जैस लाल, डा सुधीर बुलन्दशहर, डा नरेश गाजियाबाद, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मेरठ, बुलन्दशहर, हापुड़, कोमल घई सिटी इम्प्लीमेंटेशन लीड पीएसआई इंडिया मेरठ, इन्द्र भूषण श्रीवास्तव सिटी इम्प्लीमेंटेशन लीड बुलन्दशहर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts