सुलतानपुर में बड़ा हादसा
नहाते समय पांच किशोरियां ड्रेन में डूबीं- चार के शव बरामद, एक तलाश जारी
सुलतानपुर।
जयसिंहपुर के पेमापुर में शनिवार को बड़ी घटना हो गई। गांव के बगल से गुजरी कूरेभार ड्रेन में पांच किशोरियां डूब गईं। ग्रामीणों ने चार के शव निकाल लिए जबकि एक लापता है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से तलाश में जुटी है। उक्त गांव के बगल से कूरेभार ड्रेन गुजरी है। इसी में नहाते समय पांच बच्चियां गहरे पानी मे जाने की वजह से डूब गईं। साथ गईं अन्य बच्चियों ने भागकर इसकी सूचना गांव वालों को दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
आशमीन (15), आशिया (15), नन्दिनी (14), अनजान (13) का शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। खुशी (13) की तलाश जारी है। मौके पर एसओ मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। इन्होंने बताया की बच्चियां नट बिरादरी की हैं।



No comments:
Post a Comment