केके पब्लिक स्कूल में हुई क्राफ्ट प्रतियोगिता
सरधना (मेरठ) नगर में लश्कर गंज स्थित के.के. पब्लिक स्कूल में पेपर क्राफ्ट और क्लास डेकोरेशन के साथ-साथ सत्र 2022 -23 की छमाही परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसके लिए स्कूल में एक पीटीएम का आयोजन किया गया। सभी अभिभावक व माता-पिता अपने अपने बच्चों का रिजल्ट जानने हेतु स्कूल आए तथा बच्चों की पढ़ाई में प्रोग्रेस को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। दीपावली के अवसर पर क्लास डेकोरेशन व क्राफ्ट में कंदील, मोमबत्ती ,फूलदान, दीपावली कार्ड, झालर ,बंधनवार व दीपको को बहुत अच्छे ढंग से सजाया । क्राफ्ट के सामान की प्रशंसा की माता-पिता अपने अपने बच्चों का रिजल्ट जानने के लिए स्कूल पहुंचे। बच्चों ने दीपावली के अवसर पर क्लास डेकोरेशन व क्राफ्ट में कंदील, मोमबत्ती ,फूलदान, दीपावली कार्ड , झालर , बंधनवार व दीपकों को बहुत अच्छे ढंग से सजाया।सभी माता-पिता ने अपने बच्चों के रिजल्ट के साथ-साथ उनके द्वारा क्लास में बनाए गए सामान को भी देखकर उनकी कलात्मक कृति की प्रशंसा की । क्राफ्ट प्रतियोगिता में कक्षा के प्रत्येक सेक्शन से प्रथम द्वितीय व तृतीय छात्र-छात्राएं चुने गए। प्राइमरी वर्ग में (कक्षा एक से पांच) से भवि त्यागी, अनंत जैन ,सजल, लनोमान ,फरहान व मिडिल वर्ग (कक्षा 6 से 8 ) से अरिहंत जैन, काव्या ,अक्षित ,रिहान भुट्टो ,अर्श खान तथा सीनियर वर्ग( कक्षा 9 से 12) से विशाल सोनी ,भविष्य बंसल ,नित्या,कशिश सोम, लविश सहरावत ,राशि सिरोही ,रहमत, राधिका ,आरुषि त्यागी ,अनमोल शर्मा, इरम ,आदविक ,अनव्या, अमन हमजा, व भूमि जैन आदि चुने गए तथा सभी को स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया गया। स्कूल मैनेजर सुशील कुमार ,सचिव संजीव कुमार व प्रधानाचार्य डॉक्टर उत्तम सिंह ने छमाही परीक्षा में अपनी अपनी कक्षा में आए प्रथम द्वितीय , तृतीय तथा अन्य सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके द्वारा बनाए गए सुंदर क्राफ्ट के सामान की प्रशंसा की।


No comments:
Post a Comment