एसपीएल 3 में रोमांच भरा मैच देखने को मिला, सुल्तान वॉरियर्स ने मैच 3 रन से जीता
सरधना (मेरठ) सरधना के मंडी परिसर में चल रहे एसपीएल में टीम सुल्तान वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। जिसमे सारिक कालन्द ने 45 रन और फैसल अल्वी मेरठ ने 43 बनाये और कमेला बुल्स टीम 20 ऑवर में 159 ही बना पाई। 3 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।
लास्ट के ऑवर में कमेले की टीम को 4 रन चाहिए थे जीत के लिए लास्ट ओवर में इरशाद मलिक मात्र 1 रन दिया और इस तरह सुल्तान वॉरियर्स ने मैच 3 रन से जीत लिया।मैन ऑफ दा मैच रहे इरशाद मलिक 4 ऑवर 3 विकेट लिए ।जिन्हें टीम ऑनर ओर टीम कैप्टन जावेद सईद ने कैश प्राइज देकर सम्मानित किया और महराज अंसारी ने भी इरशाद मलिक को केश प्राइज देकर सम्मानित किया जो टीम कोच भी है। चेयरमैन प्रतियाशी सिराजुद्दीन मलिक की तरफ से ट्रॉफी देकर इरशाद मलिक को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर शहजाद मिर्जा आकिब मिर्जा एडवोकेट जियाउर रहमान मलिक, राशिद क़ुरैशी, फरमान अंसारी, खलीक, पीयूष त्यागी, शाहवेज अंसारी हाथी ने टीम की हौसला अफजाई की।


No comments:
Post a Comment