कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय का NDIOM साथ MOU साइन
मेरठ ।कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ में, सत्र 2021-22: चुनौतियां एवं उपलब्धियां विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ अलका चौधरी ने कहा रोवर रेंजर समिति भारत एवं स्काउट गाइड एवं गर्ल्स स्काउट ऑफ वेस्टर्न न्यूयॉर्क ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) के मध्य अंतर क्रियाओं को लेकर पिछले 1 वर्ष से वार्तालाप चल रहा था। जिस के संबंध में उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। दोनों रेंजर के मध्य नवंबर माह में तीन दिवसीय शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इससे हमारे महाविद्यालय एवं गर्ल्स स्काउट ऑफ वेस्टर्न न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका) के मध्य अंतरराष्ट्रीय संबंधों की कड़ी मजबूत होगी ।
हमारे महाविद्यालय ने पिछले माह New Delhi Institute of Management के साथ MOU साइन किया। साथ ही Symbiosis University of Applied Science, Indore के साथ जोकि प्रथम स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी हैं, के साथ भी महाविद्यालय द्वारा MOU संबंधी फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो गए हैं तथा हस्ताक्षर करना बाकी है।
महाविद्यालय में 10 स्किल कोर्सेज गत वर्ष से चलाये जा रहे है जिसमें नए सत्र में 4 और नए स्किल कोर्स योगा, एडवांस एक्सेल,समाज कार्य व क्ले क्राफ्ट जोड़े गए हैं। इस सत्र से महाविद्यालय में एनसीसी प्रोग्राम का प्रारंभ हो चुका है जिसके अंतर्गत यूपी गर्ल्स बटालियन के द्वारा एक प्लाटून में बीए तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए 22 सीटें आवंटित हुई है।World association of girls guides and girls scouts के Surf Smart पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्टेट ट्रेनिंग प्रोग्राम में महाविद्यालय की छात्रा राशि जैन ने हिस्सा लिया जिसके माध्यम से छात्रा नेशनल फैसिलिटेटर बन गई वह उत्तर प्रदेश से एकमात्र छात्रा थी जो नेशनल टीम का हिस्सा बनी। इसके पश्चात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कार्यक्रमों में भी राशि जैन को फैसिलिटेटर बनने का अवसर मिला।
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्यों द्वारा त्यागपत्र दिए जाने के विषय में महाविद्यालय की प्राचार्या की प्रतिक्रिया जाननी चाही जिस पर प्राचार्य डॉ अलका चौधरी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है।कई वर्षों के पश्चात महाविद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति हुई है इसीलिए प्रबंध समिति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को तालमेल बैठाकर शिक्षण संस्थानों के हित में नियमानुसार कार्य करना चाहिए तथा उन्होंने कहा कि "शासन द्वारा मेरी नियुक्ति जिस दायित्व निर्वहन के लिए हुई है मैं उसका पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ पालन कर रही हूं तथा आगे भी छात्र हित एवं शिक्षक हित के लिए नियमानुसार कार्य करती रहूंगी।


No comments:
Post a Comment