संदूक में नहीं निकले सोने चांदी के जेवर



सरधना (मेरठ)  नगर के मोहल्ला कमरा नवाबान में भवन निर्माण को लेकर तोड़ी गयी पुरानी दीवारों में तुड़ाई के दौरान  बॉक्स में से सोना चांदी निकलने की खबर पर उस वक्त विराम लग गया जब जमीन के मालिक पूर्व सभासद ने लोहे के बॉक्स को अपने बुजुर्गों की निशानी होने की बात कही पूर्व सभासद दिनेश कुमार ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व  यह घर खरीदा था जिसके अंदर उसी वक्त हमने अपने घर का पुराना सामान रखवा दिया था जिसमें यह बॉक्स भी शामिल है ।  बॉक्स के अंदर पुरानी तांबे और पीतल के बर्तन भरे हुए थे । सभासद दिनेश का कहना है कि लोहे का संदूक बहुत भारी था जिसके चलते उसे वहां से काटकर हटाना था जब इस लोहे के संदूक को काटा जा रहा था तो उस वक्त क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे। पूर्व  सभासद दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ मीडिया उसी समय वहां आ गए जिन्होंने मौके की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की लेकिन इसके बावजूद मीडिया कर्मियों ने  गलत तरीके से इस मामले को प्रकाशित कर दिया। जिन्होंने अपने समाचार पत्रों में संदूक को बेगम समरू के समय का बताने के साथ उसमें से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर मिलने की बात बताई है । जबकि यह बात बिल्कुल झूठी है। मीडिया कर्मियों की इस लापरवाही पर उसे मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ रही है। दिनेश कुमार ने बताया कि दिन भर उसके मोबाइल की घंटी बजती रही और लोग इस बारे में पूछते रहे थक कर उसको अपने मोबाइल का स्विच ऑफ करना पड़ा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts