पीवीवीएनएल के एमडी के बिजलीघर का किया औचक निरीक्षण
राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर कडी नाराजगी व्यक्त कीमेरठ। राजस्व वसूली और उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत अपूर्ति को लेकर प्रबंध निदेशक का राजस्व संग्रह कैम्प और बिजलीघर का औचक निरीक्षण, अफसरों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश। राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। राजस्व वसूली के लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश।
विशेष राजस्व संग्रह अभियान पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के 14 जनपदों में 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्युत उपकेन्द्रों पर कैम्प लगाये जा रहे है। प्रत्येक बकायेदार से सम्पर्क कर,बकायदारों को नोटिस सर्व किए जा रहे है और राजस्व वसूली सुनिश्चित की जा रही है जिसको लेकर रविवार को प्रबन्ध निदेशक, अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने राजस्व संग्रह कैम्प और सिविल लाइन, सेंट लुक्स, और यूनिवर्सिटी बिजलीघर अंतर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड 2 मेरठ का औचक निरीक्षण किया । प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की आगामी त्योहारों पर उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कैम्पों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में तय लक्ष्य पूरे करने के लिए जुट जाए।
निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कर्मचारी नोटिस सर्व करने तकादा कॉलिंग में कोताही बरत रहे हैं। उन्होंने सभी अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है की राजस्व वसूली के लिए अभियान में तेजी लाएं सघन चेकिंग करें। विद्युत चोरी पर अंकुश लगाएं। अभियान में उपभोक्ताओं के डिफेक्टीव बिल तुरंत प्राथमिकता पर ठीक किए जाए जिससे उपभोक्ता आसानी से बिजली का बिल जमा कर सके।


No comments:
Post a Comment