देश में कोरोना केसों में आई भारी कमी
- 3,375 नए मामले मिले, एक्टिव केस भी हुए कमनई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना वायरस के मामलों में रविवार को काफी कमी आई है। एक दिन पहले के मुकाबले में आज 3,375 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड- 19 के 3 हजार 375 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 3 हजार 805 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1 अक्टूबर को देश में 3,805 नए मामले मिले थे। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को अनुसार, 2 अक्टूबर को देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना केसों में कमी आई है। एक दिन पहले के मुकाबले में आज 430 केस कम मिले हैं।
इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामले अब 37 हजार 444 हो गए हैं। साथ ही देश में अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 94 हजार 487 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 4 करोड़ 40 लाख 28 हजार 370 लोक कुल रिकवरी हुई है। वहीं, देश में अब तक 5 लाख 28 हजार 673 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है।


No comments:
Post a Comment