पदक जीत कर लौटे पदकधारियों को किया सम्मानित

मेरठ। 45 वी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतकर लौटे पदकधारियों को रविवार को द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी के निशानेबाज को जिलाधिकारी दीपक मीणा अपने कैंप कार्यालय पर सम्मानित किया।  
 कैंप कार्यालय में खिलाडियों को मनोबल बढाते हुए डीएम ने उन्हें पदक जीतने पर  बधाई दी। आगामी प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें  शुभकामनाएं दी।  कोच राहुल राजौरा ने जिलाधिकारी को तुलसी का पौधा भेंट कर हर घर तुलसी अभियान शुरू किया।इस अवसर पर अंकुर मुखिया  दीपक शर्मा अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज,अंकुर सिंह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और एसएम फैजल लक्ष्मण अवार्ड, कोच राहुल राजौरा वह उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के सदस्य सनी कुमार ,विवेक मलिक,  अंकुर मान, पुनीत मोतला,अवशेष बालियान व मीना, विपुल अहलावत पार्थ राणा, गार्गी चौधरी, बुलबुल सागर, स्नेहा शर्मा, आदिल खान,राघव कुमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts