गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर जिला महिला अस्पताल में याद किए दोनों महापुरुष

 मिठाई के नाम पर किसी से कुछ न लेने को कहते हुए अपने हॉस्पिटल को जनपद ही नहीं प्रदेश में भष्टाचार मुक्त बनाये जाने का आव्हान किया

मेरठ। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिला महिला चिकित्सालय में मनाई गई। इस अवसर पर डॉ संजीव त्यागी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कार्यवाहक के निर्देशन में राकेश कुमार सिंह द्वारा मंच संचालन करते हुए सकारात्मक तरीके से हॉस्पिटल स्टाफ के साथ ओपीडी प्रांगण में  जयंती पर कार्यक्रम हुआ  ।
 एसआईसी ने महान विभूतियों के  तस्बीरों पर माला पहनाकर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद करते हुए प्रार्थना किया समस्त स्टाफ ने पुष्प चढ़ाए । इस अवसर को पर उनके द्वारा किये गए सकरात्मक कार्यो के बारे में बताते प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक भावविभोर हो गए और समस्त स्टाफ को इन महान हस्तियों के उपलब्धियों जीवन शैली के बारे में बताए तथा उनके रास्ते पर चलने को कहा आपस में एक दूसरे और चिकित्सालय में आने वाले मरीजों गर्भवती शिशु के माता पिता अन्य आंगतुक का सम्मान करते हुए मिर्दुभाषी व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।  हॉस्पिटल को सुविधा शुल्क  ख़ुशी से दिए जाने वाले मिठाई के नाम पर किसी से कुछ न लेने को कहते हुए अपने हॉस्पिटल को जनपद ही नहीं प्रदेश में भष्टाचार मुक्त बनाये जाने का आव्हान किया। जिस पर सभी स्टाफ ने सहमति जताई और यह भी सबको भरोसा दिया कि उन्हें अपने काम के लिए किसी को कोई पैसा नहीं देने दिया जायेगा ।
जिला महिला चिकित्सालय में इस माह से इमरजेंसी में आने वाले मरीजों से पर्चे का 1 रुपया भी नहीं लिया जायेगा अब फ्री कर दिया गया है । एसआईसी डॉ संजीव त्यागी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के साफ सुथरी छवि  दिनचर्या और दूरदृष्टि के बारे में सभी स्टाफ को विस्तार से बताते हुए अपने जीवन में भी लाने के लिए कहा। इस मौके एसआईसी महोदय डॉ संजीव त्यागी समस्त स्टाफ को पॉलीथिन  को न अपनाने के लिए कहना और प्रेरित करते हुए जूट का बैग स्टाफ को वितरण किया गया और इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर डॉ सबिता वशिष्ठ मैट्रन लूईस सूद चीफ़ फार्मासिस्ट बबिता रानी अजय कुमार जैन फार्मासिस्ट दीपक त्यागी  अतुल शर्मा स्टाफ नर्स मंजू कर्दम निर्मला जी  अड्डरीलीन सुशील मुकेश शर्मा बिभोर भुदेश तेजबीर अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश कुमार सिंह फार्मासिस्ट डेड स्टॉक स्टोर इंचार्ज द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts