आकाश-बायजूस ने ग्रेटर नोएडा में लॉन्च किया अपना नया क्लासरूम सेंटर

ग्रेटर नोएडा। हजारों छात्रों को डॉक्टर और आईआईटियन बनने के उनके सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लक्ष्य के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी आकाश-बायजूस ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपने नए क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया।
नए केंद्र के बारे में आकाश-बायजूस के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने कहा, इस सेंटर में 20 क्लास रूम होंगे, जिनमें 1500 छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। ग्रेटर नोएडा के दूसरी मंजिल, वेगमैन बिजनेस पार्क, प्लॉट नंबर 3, इकोटेक 3 स्थित आकाश बायजूस क्लास रूम सेंटर फाउंडेशन लेवल के पाठ्यक्रमों के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मददगार होगा। आकाश बायजूस के रीजनल डायरेक्टर डॉ. यशपाल ने कंपनी के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ग्रेटर नोएडा में नया क्लासरूम सेंटर डॉक्टर और आईआईटियन बनने के इच्छुक छात्रों के लिए एक बड़ा वरदान होगा। आज आकाश बायजूस को देशभर में अपने सेंटर्स के नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। हमारी शैक्षिक सामग्री की गुणवत्ता और हमारी शिक्षण पद्धतियों की प्रभावशीलता का पता इन परीक्षाओं में चयनित छात्रों की संख्या से लगाया जा सकता है। इसने आकाश बायजूस को अंडरग्रेजुएट मेडिकल एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए शीर्ष विकल्पों में से एक बना दिया है। श्री चौधरी ने आगे कहा, हमें ग्रेटर नोएडा में अपना नया क्लासरूम सेंटर खोलकर और उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार करते हुए बहुत खुशी हो रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts