Meerut -  संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा का स्थापना दिवस एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम IMA हॉल, में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर सिंह त्यागी (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन) ने की । सँयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चे के संस्थापक नीरज त्यागी ने सभी त्यागियों को संगठन के उद्देश्यों के विषय मे बताया।



      उन्होंने कहा संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज को जोड़ना एवं त्यागी समाज के हित मे सभी कार्य करना , युवाओ को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करना एवं कराना एवं  युवाओ को खेल कूद  व अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना । संस्थापक अवनीश त्यागी ने  बताया कि संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा समाज के उत्थान के लिये अलग अलग समितियां बनाकर त्यागी समाज का सहयोग करेगा जैसे, शिक्षा समिति, प्रबुद्ध समिति, खेल- कूद समिति, दाम्पत्य सामंजस्य समिति, संस्कृति समिति आदि बनाकर समाज के हित मे कार्य करेंगे । 



  संस्थापक कपिल त्यागी ने कहा कि हम समस्त त्यागी समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास करेंगे मेरठ के बाद हम प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में जायेंगे और फिर धीरे धीरे पूरे हिन्दुस्तान के त्यागी समाज को जोड़ने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र सिंह त्यागी ने किया । इस अवसर पर मुख्यरूप से सौरभ त्यागी, आदेश त्यागी, अजय त्यागी(एडवोकेट), अशोक त्यागी, चंद्रप्रकाश त्यागी, कर्नल अमरदीप त्यागी, आशाराम त्यागी,अभिमन्यु त्यागी, हिमांशु त्यागी, अक्षित त्यागी, गौरव त्यागी, गालवीय त्यागी, दीपक त्यागी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts