सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ फोन भूत का ट्रेलर
मुंबई। फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस पिछले कुछ सालों से फार्मूला फिल्मों से इतर फिल्मों का निर्माण कर रहा है। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने फुकरे नामक फिल्म बनाई थी, जिसने दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त की थी। जब इस फिल्म का दूसरा भाग आया तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तूफान आया। फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।यह एक हास्य प्रधान फिल्म थी। अब इसी जोनर में फरहान अख्तर एक और फिल्म लेकर आए हैं जिसका नाम है फोन भूत। यह फिल्म आगामी 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर आज जारी किया गया है। ट्रेलर आते ही यूट्यूब पर छा गया है। इसके साथ ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जैकी श्रॉफ नजर आएंगे।
इस फिल्म में जहां सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भूत बस्टर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं तो वहीं कटरीना कैफ भूतनी बनकर सबके दिलों को जीत रही हैं। फिल्म में कैटरीना, ईशान और सिद्धांत की तिकड़ी दर्शकों को काफी लुभा रही है। वहीं फोन भूत में जैकी श्रॉफ खलनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रहा है।
फोन भूत की बात करें तो कैटरीना कैफ इस फिल्म में ऐसी भूत बनी हैं, जो आत्माओं को मोक्ष दिलाने के लिए ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की मदद लेती हैं।
No comments:
Post a Comment