एमेजॉन पर शॉपिंग कर सैकड़ों छोटे व स्थानीय सैलर लखपति बने


नोएडा। आज एमेजॉन ने घोषणा की कि इसका एक माह लंबा ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (गिफ) 2022 एमेजॉन.इन पर सैलर्स और ब्रांड पार्टनर्स के लिए शॉपिंग का सबसे बड़ा समारोह रहा, जिसने देश में लाखों ग्राहकों को आनंदित कर दिया। गिफ 2022 की शुरूआत 22 सितंबर की अर्द्धरात्रि को प्राईम अरली एक्सेस के साथ हुई और यह 23 सितंबर को सभी ग्राहकों के लिए लाईव हो गया। ग्राहकों को एमेजॉन.इन पर सैलर्स के करोड़ों उत्पाद संग्रह बहुत पसंद आए, जिनमें लाखों स्मॉल एवं मीडियम बिजनेसेज (एसएमबी) के अद्वितीय उत्पाद शामिल थे।

एमेजॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, इन त्योहारों पर हम ग्राहकों को सेवाएं देने और भारत के सैलर्स को सशक्त बनाने के लिए बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। स्मॉल एवं मीडियम बिजनेस, स्टार्टअप्स एवं महिला एंट्रप्रेन्योर्स ने भारत में हमारे ग्राहकों को उत्पादों का सबसे बड़ा संग्रह प्रस्तुत किया। इन त्योहारों पर हम खासकर टियर 2 और 3 शहरों में नए प्राईम सदस्यों के साईनअप से बहुत उत्साहित हैं, और ग्राहक अपने पसंदीदा आॅनलाईन शॉपिंग स्थल के रूप में एमेजॉन पर भरोसा करते रहेंगे। इस साल एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में ग्राहकों की एक आवाज 'एमेजॉन से लिया' सुनाई दे रही है। विस्तार, पहुँच और ग्राहकों की प्रतिक्रिया भारतीयों ने एमेजॉन.इन पर सुरक्षित रूप से शॉपिंग की तथा पैकेज 99.6 प्रतिशत पिनकोड्स तक पहुँचाए गए, जिनमें सबसे दूरदराज का इलाका लद्दाख क्षेत्र में सस्पोल गाँव है। ग्राहकों ने एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का आनंद इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला और मराठी भाषाओं में लिया तथा हिंदी और इंग्लिश में वॉईस शॉपिंग की।
प्राईम ग्राहकों को रोमांचित कर रहा है
2021 के मुकाबले प्राईम सदस्यों का साईन अप 1.2 गुना बढ़ा; 5 में से 3 साईनअप टियर 2 एवं 3 शहरों, जैसे अगरतला, बेलरी, कटक, वारंगल, जलगाँव और भीलवाड़ा से हुए।  पहले 36 घंटों में सबसे ज्यादा सिंगल डे प्राईम साईनअप प्राप्त हुए। फेस्टिव सीजन के दौरान शॉपिंग करने वाले हर 2 में से 1 प्राईम सदस्य टियर 2 और 3 शहरों से था। हर साल हमारे फुलफिलमेंट सेंटर्स, सॉर्टेशन सेंटर्स और डिलीवरी स्टेशंस में हजारों सहयोगी और पार्टनर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की तैयारी करते हैं। हमारे फुलफिलमेंट सेंटर सैलर इन्वेंटरी के लिए 15 राज्यों में 43 मिलियन क्यूबिक फीट का स्टोरेज स्पेस प्रदान करते हैं। हमारे पास 19 राज्यों में सॉर्टेशन सेंटर और 1950 से ज्यादा एमेजॉन ओन्ड एवं पार्टनर डिलीवरी स्टेशन हैं, जो त्योहारों की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा 28,000 आई हैव स्पेस पार्टनर एवं हजारों फ्लेक्स पार्टनर पूरे देश में ग्राहकों की खुशी बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
2019 में भारतीय रेलवेज के साथ काम करना शुरू किया
एमेजॉन इंडिया ने ग्राहकों के पैकेज के परिवहन के लिए 325 से ज्यादा इंटरसिटी ट्रांसपोर्टेशन लेन्स के साथ हाल ही में भारतीय रेलवेज के साथ अपना आॅपरेशनल इंगेजमेंट मजबूत किया है। यह जब से कंपनी ने 2019 में भारतीय रेलवेज के साथ काम करना शुरू किया, तब से 5 गुना वृद्धि है, जिससे कंपनी देश के दूरदराज के इलाकों में ग्राहकों से 1 दिन और 2 दिन का डिलीवरी प्रॉमिज पूरा करने में समर्थ बनी है। इस विस्तार के साथ एमेजॉन इंडिया अब भारतीय रेलवेज के साथ महाराष्ट्र में नांदेड़, रत्नागिरी, कोल्हापुर, और औरंगाबाद जैसी जगहों पर ग्राहकों के पैकेज पहुँचाता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts