पुलिस के सहयोगी को अगवा कर हत्या का प्रयास
-अचानक पहुंची पुलिस ने बचाया, एक आरोपी गिरफ्तारमेरठ। पुलिस के सहयोगी युवक को सोतीगंज के कबाड़ियों ने अगवा कर लिया। हत्या की कोशिश के दौरान अचानक पुलिस पहुंच गई। पुलिस को आरोपी फरार हो गए। देहलीगेट थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ सदर रूपाली राय ने बताया, जलीकोठी अताअनस निवासी उमर पुत्र मतलूब पुलिस का सहयोगी है। वह समय-समय पर पुलिस की मदद करता रहता है, जिस कारण सोतीगंज के कुछ कबाड़ी उससे रंजिश रखते हैं। बीती रात उमर को सोतीगंज के कबाड़ियों ने छतरी वाले पीर के पास से पुलिस लिखी इनोवा कार में अगवा कर लिया। उन्होंने उमर को कार में डाला और पिटाई शुरू कर दी। हत्या के इरादे से उसको सोतीगंज ले गए, जहां उसकी सरिया और डंडे से पिटाई की। उसी दौरान फैंटम राउंड लगा रही थी, कबाड़ियों को यह लगा कि पुलिस उनको पकड़ने के लिए आयी है। तो वे इनोवा कार और उमर को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इनोवा को कब्जे में लेकर उमर को भर्ती करा दिया है। उमर के पिता मतलूब की ओर से बिलाल, कासिफ बालटा, निसार और छोटन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


No comments:
Post a Comment