शाओमी इंडिया ने सभी शाओमी 5जी फोन पर 5जी का सुगम अनुभव देने के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की


मेरठ : देश के नं. 1 स्मार्टफोन ब्रांड, शाओमी इंडिया ने आज भारती एयरटेल के साथ अपने गठबंधन की घोषणा की, ताकि शाओमी और रेडमी स्मार्टफोन के यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ ‘5जी प्लस’ नेटवर्क का अनुभव मिल सके। इस सामरिक सहयोग के अंतर्गत ग्राहकों को सुगम वीडियो कॉलिंग, क्लाउड में लैग-फ्री गेमिंग और अत्यधिक तीव्र डेटा अपलोड और डाउनलोड का अनुभव शाओमी और रेडमी के विभिन्न श्रेणियों के सभी 5जी मॉडलों पर मिलेगा। अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस कनेक्टिविटी का आनंद लेने के लिए ग्राहकों को नेटवर्क सैटिंग में जाकर अपने प्रिफर्ड नेटवर्क को एयरटेल 5जी में बदलना होगा।

इस सहयोग के बारे में शाश्वत शर्मा, डायरेक्टर- कंज़्यूमर बिज़नेस, भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘एयरटेल में हम ठोस सहयोगों द्वारा मोबाईल के अनुभव में विस्तार कर रहे हैं, ताकि 5जी एडॉप्शन को गति मिले। हमें 5जी के परिवेश का विकास करते हुए शाओमी के साथ गठबंधन करने की खुशी है। हमारी सभी मौजूदा 4जी सिम 5जी में इनेबल्ड हैं, जिसकी वजह से उपभोक्ता अपने शाओमी और रेडमी हैंडसेट्स पर 5जी नेटवर्क चुनकर अल्ट्राफास्ट 5जी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं, और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा, क्योंकि हम ज्यादा से ज्यादा शहरों में यह सेवा शुरू करने वाले हैं।’’

आज जब डिजिटल अनुभवों की गुणवत्ता बहुत महत्वपूर्ण हो गई है, तो यह भी जरूरी हो गया है कि डिवाईसेस और इंटरनेट स्पीड तीव्र व भरोसेमंद हों। दो सालों के समय में शाओमी इंडिया ने एयरटेल के साथ गठबंधन में अपनी डिवाईसेज़ पर विस्तृत टेस्टिंग की ताकि इसके उपभोक्ताओं को सीधे बॉक्स में मिलने वाली डिवाईस पर सुगम ट्रांज़िशन का अनुभव मिल सके। इन ट्रायल्स में कंपनियों ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्रदान करने के लिए कठोर परिस्थितियों में परफॉर्मेंस और स्थिरता को प्राथमिकता दी।’

No comments:

Post a Comment

Popular Posts