जीआरएम ओवरसीज़ ने लॉन्च किया 10× जरदा किंग गोल्डन सेला बासमती चावल 1121

मेरठ : जीआरएम ओवरसीज भारत के प्रमुख चावल निर्यातकों में से एक है जो दुनिया के 38 से अधिक देशों में अपने चावलों का बड़ा बाजार खड़ा करने के बाद अब घरेलू बाजार में 10× जरदा किंग गोल्डन सेला बासमती चावल-1121 लॉन्च कर रहा है। यह मध्य पूर्व देशों जैसे सऊदी, ईरान और इराक का सबसे पसंदीदा चावल है जो पूरी दुनिया में सर्वाधिक बिकता है। जीआरएम ओवरसीज भारत और पूरी दुनिया में गुणवत्ता के उच्च मानकों और पैकेजिंग की प्रतिबद्धता को लेकर जाना जाता है। अपने विशेषज्ञों की मजबूत टीम और हजारों वर्ग फुट में सुव्यवस्थित अत्याधुनिक बुनियादी व्यवस्था के दम पर कंपनी ने बासमती चावल विक्रेता बाजार में बेजोड़ नाम कमाया है। जीआरएम ओवरसीज का 10 एक्स  जरदा किंग गोल्डन सेला बासमती बाजार में उपलब्ध उच्च कोटि के बासमती चावलों में बड़ा नाम है।

नई पेशकश पर श्री अतुल गर्ग, प्रबंध निदेशक, जीआरएम ओवरसीज का कहना है, “पूरी दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला हमारा 10x  जर्दा किंग गोल्डन सेला बासमती चावल उत्तर प्रदेश में पेश कर हम बहुत गौरवान्वित हैं। इससे घरेलू बाजार में हमारी हिस्सेदारी बढ़ गई है। हम अपने 10x ब्रांड की जोरदार पहचान बनाने के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट के साथ अधिक से अधिक उपभोक्ता तक पहुंचना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश और उत्तर और पश्चिम के अन्य राज्यों में तेजी से बढ़त बनाएंगे।’’
श्री संजीव धर, सीईओ, जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड ने कहा, “वित्त वर्ष 2012 में हम ने 1,50,000 टन बासमती चावल का उत्पादन किया और वित्त वर्ष 2018-22 में 30 प्रतिशत सीएजीआर दर्ज किया। जीआरएम के चावल प्रॉसेस करने के तीन संयंत्र पानीपत (हरियाणा), नौल्था (हरियाणा) और गांधीधाम (गुजरात) में हैं जिनकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 4,40,800 मीट्रिक टन है। इसके अतिरिक्त कंपनी के गांधीधाम संयंत्र से लगा 1.75 लाख वर्ग फुट का वेयरहाउस है जिससे कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों से शीघ्र शिपमेंट की सुविधा मिलती है।’’

मशहूर बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल बतौर ब्राण्ड एंबेसडर कंपनी के प्रोडक्ट/ब्रांड को इंडोर्स करेंगी और विज्ञापनों में दिखेंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts