हाथ पर मेहंदी लगाकर स्वयंसेविकाओं ने दिया संदेश

मेरठ। मिशन शक्ति के तत्वावधान में बुधवार को तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना शर्मा और मिस्बाह मुबीन के नेतृत्व में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 30 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें निर्णयक मंडल की भूमिका डॉ. रश्मि शर्मा और डॉ. पायल त्यागी ने निभाई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी शर्मा, द्वितीय स्थान सबीला और तीसरे स्थान पर अंजलि रहीं। प्रतियोगिता की थीम 'सजना है मुझे सजना के लिए' रहा। प्राचार्य डॉ. ओमकार त्यागी और संस्थापक डॉ. एमपी त्यागी ने बालिकाओं की हस्त कला की खुले दिल से प्रशंसा की। संस्थापक डा. एमपी त्यागी ने कहा, ये त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं और खुशियों से हमारे जीवन में नई स्फूर्ति लाते हैं। डा. रश्मि शर्मा ने बताया, करवा चौथ के त्योहार पर महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए पूजा व अर्चना करती और व्रत रखती हैं। प्रतियोगिता में इंदु त्यागी, शहनुमा, मुस्कान, खुशी, सानिया, चाहत, फराह और नेहा शिवानी आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts