गुरुकुलम को मिला करिकुलर एजुकेशन में प्रथम स्थान

मेरठ। पूरे प्रदेश में मेरठ शिक्षा का हब बनता जा रहा है, यह बात किसी से छिपी नहीं हुई है। मेरठ में मिल रही गुणवत्ता युक्त शिक्षा की सुगंध अब केवल प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर फैलनी शुरू हो गई है। दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान एजुकेशन मैगजीन एजुकेशन टुडे की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयों को शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। मेरठ के द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल को उत्तर प्रदेश के 875 प्रतिष्ठित स्कूलों में से प्रथम स्थान मिला है। विद्यालय के संचालक कंवल जीत सिंह ने विद्यालय की इस उपलब्धि का सेहरा सभी शिक्षिकाओं, अभिभावकों और विद्यार्थियों के समग्र प्रयास को बांधा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts