सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया एलएलआरएम में क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन

5 से 9 नवंबर तक मेडिकल कालेज टूर्नामेंट खेला जाएगा
मेरठ ।अब मेडिकल के बने क्रिकेट स्टेडियम में चौके छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। रविवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेडिकल कालेज में क्रिकेट स्टेडियम को शुभारंभ पिच पर बैटिंग करने के साथ किया । साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट भी शुरू किया। मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह के तहत यह आयोजन हुआ


 मेडिकल कॉलेज का वार्षिकोत्सव एस एम सी टी डॉ शिवराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एवं स्टिमुलस  कल्चरल प्रोग्राम का शुभारंभ मेडिकल कालेज क्रिकेट स्टेडियम में हुआ है। एसएमसीटी एवं स्टिमुलस का आयोजन एमबीबीएस छात्र 2019 के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन 30 अक्टूबर 2022 से 10 नवंबर 2022 तक किया जाएगा।
कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक इंटर एमबीबीएस बैच क्रिकेट टूर्नामेंट, 5 नवंबर से 9 नवंबर इंटर मेडिकल कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा जिससे अन्य 25 मेडिकल कॉलेज के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। 5 नवंबर से 9 नवंबर तक स्टिमुलस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 10 नवंबर को पुरस्कार वितरित किया जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य डा आरसी गुप्ता, एमएलसी एवं महामंत्री बीजेपी उत्तर प्रदेश अश्विनी त्यागी, विशेष अतिथि मेरठ कमाण्ड अस्पताल के ब्रिगेडियर उमेश कपूर व डॉक्टर्स मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts