राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में दिख रहा रोमांच

 प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मात देने के लिये दिखाए दांव पेंच
  मेरठ।भारतीय कुराश महासंघ से संबद्ध कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राज्य स्तरीय  कुराश प्रतियोगिता बालक-बालिका 2022 का आयोजन बाले राम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज डी ब्लॉक शास्त्री नगर में किया गया।
 प्रतियोगिता में ३० जिलों कें ३०० खिलाडी शिरकत कर रहे। जिसमें शामली, मेरठ, मथुरा, सहारनपुर, प्रयागराज,संभल, उन्नाव, कानपुर देहात ,कानपुर शहर ,बागपत, मुरादाबाद ,बिजनौर ,बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद,नोएडा गौतम बुध नगर ,अमरोहा मुजफ्फरनगर जिले शामिल है।



प्रतियोगिता का शुभारभ कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. जेवी चिकारा, अति विशिष्ट अतिथि दिवाकर सिंह एडीएम सिटी, विशिष्ट अतिथि निमेष वशिष्ट महामंत्री बजरंग दल,  प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, पवन त्यागी, सचिव भावना शर्मा तथा पूर्व महानगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी अंकित शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन 6 नवंबर से रायपुरए छत्तीसगढ़ में होने जा रही राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता को जीतने के लिये खिलाडियों में रोंमाच देखने को मिला।
 सचिव भावना शर्मा ने बताया दूसरे दिन ४०० फाईट विभिन्न केैटेगरी की आयोजन की गयी है। जिसमें खिलाडियों ने बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरे को मात देने का प्रयास किया । ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेन्द्र तोमर ने प्रतियोगिता के बीच में पहुंचकर खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया।  अभी तक मेरठ व सहारनपुर के खिलाड़ियों को दबदबा देखने को मिल रहा है । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts