लोकसभा चुनाव कीे तैयारी में जुटी कांग्रेस
नसीमुददीन सिददकी मेरठ के प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गयेमेरठ। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश में प्रांतीय अध्यक्षों में क्षेत्रों का बंटवारा कर दिया है। नसीमुद्दीन सिद्दकी को मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोरखपुर का जिम्मा विधायक विरेंद्र चौधरी को दिया गया है।
यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी की मानें तो पार्टी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। प्रियंका गांधी की संस्तुति पर तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र बांटे है।
इनको मिली जिम्मेदारी
प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल का जिम्मा मिला है। विधायक विरेन्द्र चौधरी को सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संतकबीरनगर, फैजाबाद, तथा अम्बेड़करनगर का कार्यभार सौंपा गया है।पूर्व विधायक अजय राय को वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद, कौशाम्बी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।योगेश दीक्षित को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, तथा जनपद फर्रूखाबाद का कार्यभार सौपा गया है। पूर्व मंत्री नकुल दुबे को जनपद लखनऊ, उन्नाव,बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा, साीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, रायबरेली का जिम्मा दिया है।अनिल यादव को जनपद कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, जालौन, महोबा, झासी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर इटावा की जिम्मेदारी दी गई है।


No comments:
Post a Comment