आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्कूल ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट द्वारा ‘‘ औद्योगिक भ्रमण’’ का आयोजन किया गया। एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने बहुराष्ट्रीय कम्पनी ‘‘याकुल्ट - डेनॉन इंटरनेशनल, सोनीपत का भ्रमण किया।
छात्र-छात्राओं ने समझा कि किस प्रकार प्रबंधन के पढ़ायें जाने वाले सिद्धान्त कॉर्पोरेट वर्ल्ड में प्रयुक्त होते है। छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से पूछ कर शांत किया। कम्पनी अधिकारी श्री आदिश एवं यामिनि ने विस्तार पूर्वक कम्पनी की कार्यविधि को समझााया। कम्पनी पूरे विश्व में 37 देशों में कार्य करती है। प्रोबायोटिक फूड्स में कंपनी विश्व की नम्बर एक कम्पनी है। छात्रों ने भ्रमण के दौरान जाना कि प्लानिंग, ऑर्गेनाइजिंग, कंट्रोलिंग, डायरेक्टिंग के सिद्धान्त कैसे सफलतापूर्वक प्रयोग होते है। कम्पनी अधिकारी ने कम्पनी की विपणन क्रियाविधि को छात्रों के समक्ष रखा कि किस प्रकार तैयार माल को पूरे देश में फैले नेटवर्क के द्वारा उपभोक्ता तक पहुँचाया जाता है। औद्योगिक भ्रमण का आयोजन प्रो0 ब्रजेश कुमार ने किया। फैकल्टी डॉ0 अभिषेक मित्तल एवं सौम्या शर्मा का सहयोग रहा। इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष डॉ0 सतीश कुमार सिंह एवं विभागाध्यक्ष ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts