कांग्रेसियों ने पटेल और इंदिरा गांधी को किया नमन

- इनके योगदान को भूला नहीं जा सकताः डा. राजेंद्र दुबे
ज्ञानपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को जिला कार्यालय पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन तथा भारत रत्न लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई।
   इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने दोनों महान नेताओं को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए श्रीमती गांधी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तथा संचालन जिला महासचिव सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी ने किया। इस मौके पर दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।तथा गुजरात की मोरवी नदी पर हुए पुल हादसा में मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश्वर दूबे, माबूद खान,जज लाल राय, शंभूनाथ पांडेय, महेश मिश्र, शशांक तिवारी, संतोष सिंह बघेल, नाजिम अली, संदीप दूबे, आनंद मौर्य, नितिन सिंह, आशुतोष मिश्र, श्री कृष्ण पाठक, मधुप तिवारी, विकास मिश्र, विनीत मिश्र, कमलेश पांडेय, सुमित मिश्र आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts