पूर्वांचल एकता मंच ने मनाया छठ महोत्सव

सूर्य को अर्घ्य देकर खोला छठ का व्रत
 फल, मिठाई व ठेकुए से लगाया गया छठ मैया को भोग
घर-परिवार की सुख-शांति और खुशहाली की कामना की


मेरठ।
पूर्वांचल एकता मंच मेरठ की ओर छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को चौथे दिन भी लोग छठ मैया की भक्ति में डूबे रहे।
महिलाओं ने सोमवार को उदय होते हुए सूर्य को अर्घ्य चढ़ाए और व्रत खोला। इसके बाद मोहल्ले-पड़ौस में सभी को फल, मिठाई और ठेकुए का प्रसाद वितरित किया गया।
पूर्वांचल एकता मंच मेरठ की तरफ से सोमवार की सुबह भी परतापुर सेक्टर 5, सेक्टर 1 तीर्थ स्थानों पर छठ पूजन समारोह आयोजित किया गया। सभी महिलाएं एक स्थान पर एकत्र हुई। उसके बाद उन्होंने मंगल गीत गाकर छठ मैया की विधिपूर्वक पूजा की और उदय होते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत खोला और 36 घंटे के उपवास के बाद उन्होंने अन्न-जल ग्रहण किया। उन्होंने बच्चों की दीर्घायु, घर-परिवार की खुशहाली व मनोकामना पूर्ति के लिए मन्नतें मांगी। छठ मैया व सूर्य देवता को फल, मिठाई, गन्ना और ठेकुए का भोग लगाया गया। उसके बाद सभी को फल, ठेकुआ और मिठाई का वितरण किया।
प्रसाद वितरण में भूपेंद्र तिवारी, रत्नाकर, संदीप दुबे, अरुण सिंह, उदय प्रताप पाण्डेय, कंचन पाण्डेय, रामगोपाल पाण्डेय, रूपा चौधरी, वीरेंद्र दुबे समेत पूर्वांचल एकता मंच के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts