पीएफआई पर टिप्पणी को लेकर गांव में दो पक्ष आए आमने-सामने,

 चाचा भतीजे घायल

मेरठ। पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर टिप्पणी को लेकर मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के गांव नगला शेखू में सांप्रदायिक बवाल हो गया। देर रात गांव में दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई। रात तीन बजे तक अधिकारी गांव में डटे रहे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करते रहे। अधिकारियों ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। गांव नगला शेखू निवासी हैविंग खान और उसके परिवार के लोगों पर अनुसूचित जाति के लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप है। चाकू से वार कर चाचा-भतीजे को घायल कर दिया। जिसके चलते गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हैविंग खान और उसके परिवार के लोगों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। 

नगला शेखू के ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी हैविंग खान पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। 

हैविंग खान का दुबई आना जाना लगा रहता है। मंगलवार देर रात अनुसूचित जाति के कुलदीप ने पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने को लेकर टिप्पणी की थी। इसको लेकर हैविंग खान और उसके परिवार के लोगों ने कुलदीप और उसके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले की जानकारी लगने पर कुलदीप का भतीजा पवन और गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts