एमआईटी में डीजे रोहित की धुन पर खूब थिरके छात्र-छात्राएं


-डीजे रोहित के म्यूजिक पर छात्रों ने मचाया धमाल, मेरठ में दिखा गुजराती रंग


मेरठ। नवरात्रों के पावन अवसर पर परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में 'गरबा डांडिया नाईट' की मस्ती इस कदर चढ़ी कि एमआईटी कॉलेज में मौजूद हर किसी का तन-मन झूम उठा। छात्र-छात्राओं के पांव भी खुद-ब-खुद थिरक उठे। डांडिया व गरबा नृत्य के साथ ही गीत-संगीत का ऐसा दौर चला कि सबके लिए कार्यक्रम यादगार बन गया।
डांडिया गरबा नाईट कार्यक्रम का शुभारंभ शाम को एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान, डीन एकेडमिक डॉ मधुबाला शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ नीरज शर्मा,एचआर सोनल अहलावत और कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया।  



प्रोफेशनल  डांसर एंकर रेशम खान के मंच संचालन से कार्यक्रम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। संचालन के उनके अंदाज व प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में पहुंचा तो पुरुष व महिला शिक्षक भी खुद को रोक नहीं सकीं और सबने मिलकर खूब धमाल मचाया।
भारतीय संस्कृति को दर्शाते परिधानों में छात्र-छात्राओं ने गरबा कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
डीजे रोहित के म्यूजिक के गानों पर छात्र खूब थिरके और छात्र बोले वंस मोर वंस मोर....। भक्ति गीतों व फिल्मी गानों पर शुरू हुआ गरबा डांडिया नाइट का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।गरबा नाइट में एविन्स इवेंट्स कार्यक्रम पार्टनर और मेरठ रेडियो 89.6 एफएम रेडियो पार्टनर रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts